Image: iStock

आसानी से ढूंढ सकते थे एलियंस!

डायनासोर के जमाने में पृथ्वी को

दुनियाभर के साइंटिस्‍ट यह जानने में जुटे हैं कि एलियंस हैं या नहीं। अगर हैं तो पृथ्‍वी को लेकर वो क्‍या सोचते हैं। 

एलियंस का रहस्य

Image: iStock

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की नई रिसर्च से पता चला है कि आज के मुकाबले अतीत में पृथ्‍वी, एलियंस को ज्‍यादा लुभाती होगी। 

एलियंस को लुभाती थी धरती!

Image: iStock

रिसर्च को अंजाम तक पहुंचाने के लिए वैज्ञानिकों ने बायोमार्कर में बदलाव का पता लगाया जो पूरे ब्रह्मांड में जीवन के संकेतों का पता लगाने के लिए एक महत्‍वपूर्ण कड़ी है। 

कैसे हुई रिसर्च

Image: iStock

वैज्ञानिकों ने पाया कि बायोमार्कर्स के दो जोड़े  ऑक्‍सीजन और मीथेन के साथ ओजोन और मीथेन 10 से 30 करोड़ साल पृथ्‍वी पर काफी प्रचुर मात्रा में थे। 

ये निकला नतीजा

Image: iStock

वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा इसलिए था, क्‍योंकि धरती पर बहुत ज्‍यादा हरियाली थी। इसने हमारे ग्रह पर ऑक्‍सीजन के लेवल को बढ़ाया हुआ था।   

पता चली वजह 

Image: iStock

अगर उस समय एलियंस थे तो वह डायनासोरों के युग में हमारी पृथ्‍वी को मौजूदा समय के मुकाबले ज्‍यादा आसानी से पहचान सकते होंगे। 

पहचानते रहे होंगे एलियंस

Image: iStock

इससे यह भी संकेत मिलता है कि डायनासोरों के युग में पृथ्‍वी पर एलियंस की आवाजाही रही होगी। हालांकि रिसर्च में यह फैक्‍ट शामिल नहीं किया गया है। 

आते रहे होंगे एलियंस!

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock