Airtel के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान भी काफी पॉपुलर हैं जिनमें डेली 2.5GB तक डेटा मिलता है और कई बेनिफिट्स आते हैं।
हम आपको कंपनी के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान्स की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। कंपनी का सबसे ऊपर वाला प्लान 3999 रुपये में शुरू होता है।
Airtel Rs 3999 Plan में यूजर को 365 दिनों की वैधता, डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इसमें Disney Hotstar का 1 साल का मोबाइल एक्सेस भी है।
Airtel Rs 3999 Plan एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें डेली 100SMS भी मिलते हैं। इसमें कंपनी अनलिमिटिड 5G डेटा भी दे रही है।
Airtel Rs 3599 Plan कंपनी का दूसरा प्लान है जो 365 दिनों की वैधता देता है। इसमें यूजर को डेली बेसिस पर 2GB डेटा का लाभ मिलता है।
Airtel Rs 3599 Plan एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें डेली 100SMS भी मिलते हैं। इसमें कंपनी अनलिमिटिड 5G डेटा भी दे रही है।
इन दोनों ही प्लान के साथ कंपनी ने Airtel Xtreme (नॉन प्रीमियम) का सब्सक्रिप्शन भी दिया है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें