Image: iStock

सॉल्व किया UPSC का प्री! 

AI ऐप ‘PadhAI' ने 7 मिनट में 

आर्टिफ‍िशिल इंटेलिजेंस (AI) को लॉन्च हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन यह बहुत तेजी से लोगों की जिंदगी में जगह बनाता जा रहा है।

आर्टिफ‍िशिल इंटेलिजेंस 

Image: iStock

AI बेस्‍ड एक ऐप ‘पढ़ाई' (PadhAI) ने सिर्फ 7 मिनट में UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा 2024 का पेपर सॉल्‍व कर दिया। 

PadhAI ऐप का कमाल

Image: iStock

पेपर को सॉल्‍व करके उसने 200 में से 170 नंबर हासिल किए। 'पढ़ाई' ऐप को जो नंबर मिले, वो नेशनल लेवल पर टॉप में जगह बनाते हैं। 

200 में से 170 नंबर 

Image: iStock

‘PadhAI' ऐप को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी (आईआईटी) के स्‍टूडेंट्स की एक टीम ने तैयार किया है। 

आईआईटी ने बनाई ऐप

Image: iStock

यूपीएससी से जुड़े लोगों समेत पत्रकारों की मौजदूगी में ऐप के जरिए क्‍वेश्‍चनपेपर हल किया गया।

‘PadhAI' ऐप 

Image: iStock

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है।क्‍वेश्‍चनपेपर को एआई से हल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

AI ने हल किया पेपर

Image: iStock

क्‍वेश्‍चनपेपर को सॉल्‍व करने में सिर्फ 7 मिनट लगे। कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्‍ट यूट्यूब और ऐप से जुड़ी वेबसाइट पर भी किया गया।

7 मिनट में पेपर सॉल्व

Image: iStock

 ‘PadhAI' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिकेय मंगलम ने कहा कि यह पिछले 10 साल में यूपीएससी की परीक्षाओं में मिले सबसे ज्यादा नंबर हैं। 

‘PadhAI' ऐप 

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock