एक मरा हुआ तारा फिर से दिखेगा! 2025 में आसमान में होगा एक दुर्लभ खगोलीय धमाका।
इस तारे का नाम है T Coronae Borealis (T CrB) है और इसे "ब्लेज स्टार" भी कहते हैं।
यह एक बाइनरी स्टार सिस्टम है, यानी दो तारे जो एक-दूसरे की परिक्रमा करते हैं।
हर 80 साल में इसमें जबरदस्त विस्फोट होता है, जिसे नोवा कहते हैं।
आखिरी बार 1946 में यह तारा अचानक तेज चमका था, फिर गायब हो गया।
अब वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह तारा 2025 के बीच में फिर से चमकेगा।
इस बार भी यह एक हफ्ते तक बिना टेलिस्कोप के आंखों से दिखेगा।
रात के साफ आसमान में यह "नॉर्दर्न क्राउन" यानी Corona Borealis तारामंडल में दिखाई देगा।
यह भारत में भी साफ आसमान और कम रोशनी में देखा जा सकेगा, वो भी बिना टेलिस्कोप के सीधा नग्न आंखों से!
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें