अंतरिक्ष में एस्टरॉयड चट्टानी टुकड़ों के रूप में लगातार मंडरा रहे हैं जो धरती के लिए खतरा हैं।
सौरमंडल के निर्माण के समय यह शेष रह गए टुकड़े बताए जाते हैं, और इनकी संरचना ग्रहों से मिलती है।
कई बार ये पृथ्वी के करीब आकर खतरा पैदा कर देते हैं जो विनाशकारी हो सकता है।
नासा की JPL ने आज एक ऐसे ही एस्टरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया है।
Asteroid 2023 RF10 अगले कुछ घंटों में धरती के करीब आने वाला है जो कि 85 फीट बड़ा है।
इसका साइज नासा ने एक हवाई जहाज के जितना बताया है। जो कि खतरनाक साबित हो सकता है।
यह 6,070,000 किलोमीटर तक धरती के करीब आने वाला है।
हालांकि, नासा ने इसके धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें