Image Credit: Pixabay

हिडन कैमरा
को इन तरीकों
से ढूंढ़ें

होटल के कमरे में जाने के साथ सबसे पहले यहां बताई बातों का ध्यान रखें और कुछ चीजों को अच्छे से जांचे।


Hidden camera in hotels

Unsplash/Waldemar

असली मिरर पर उंगली के नाखून को टच करने से नाखून और नाखून के बीच कोई गैप नहीं आना चाहिए।


Mirror check trick

Pexels/TuurTisseghem

बेड के ऊपर लगा पंखा कैमरा छिपाने की सबसे कॉमन चीजों में से एक है, उसे फ्लैशलाइट के जरिए अच्छे से जांचे।


Check ceiling fans

Unsplash/MaxwellIngham

कमरे में पहले से मौजूद स्पीकर के जाल को भी फ्लैशलाइट के जरिए अच्छे से जांचें या उसे कपड़े से ढक दें।


Check speaker mesh

Pexels/TomSwinnen

कैमरा छिपाने की एक और कॉमन जगह फायर अलार्ट या स्मोक डिटेक्टर भी होती है, इन्हें भी ध्यान से जांचे।


Check smoke detectors

Honeywell

कमरे में मौजूद इलेक्ट्रिक केटल, बाथरूम में मौजूद हेयर ड्रायर या किसी भी स्विच बोर्ड और सॉकेट को भी जांचे


Appliances or Sockets

Pexels&Unsplash

कमरे में अंधेरा करें और फोन के कैमरा के जरिए पूरे कमरे के ध्यान से जांचे। फोन कैमरा हिडन कैमरा से आने वाली लाइट को पकड़ सकता है।


Smartphone camera trick

Pexels/LosMuertosCrew

कुछ हिडन कैमरा रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) छोड़ते हैं, जिन्हें स्मार्टफोन पर कोई भी RF डिटेक्टर ऐप इंस्टॉल करके जांचा जा सकता है।


RF detector apps

Playstore/ZeehikITZon

गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image Credit: Pixabay