पेमेंट्स ऐप हैं काम के

ये रीचार्ज
 व बिल 

Image Credit: Getty

आज की तारीख में कई ऐसे ऐप मौज़ूद हैं जिनके बूते बिल पेमेंट्स या किसी किस्म का रीचार्ज करना बेहद ही आसान हो गया है। 

Image Credit: Getty

पहले रिवॉर्ड सिस्टम और पैसों के लेन-देन के लिए जाना जाता था Google Pay ऐप और अब रीचार्ज व बिल पेमेंट्स भी कराता है।

Google Pay

Image Credit: Google Pay

Amazon Pay के ज़रिए आप मोबाइल, डीटीएच, गैस, इलेक्ट्रिसिटी समेत कई अन्य यूटिलिटीज़ के रीचार्ज और बिल पेमेंट्स चुटकी में कर सकते हैं।

Amazon Pay

YouTube|AmazonIndia

मोबाइल रीचार्ज, बिल पेमेंट्स के साथ यूपीआई पेमेंट्स के लिए है सपोर्ट। फिक्स्ड डिपॉज़िट, डिज़िटल गोल्ड व म्युचुअल फंड्स की भी है सर्विस। 

Freecharge 

YouTube|Freecharge 

रीचार्ज और बिल पेमेंट्स का पुराना खिलाड़ी। फास्टैग, ट्रेन और बस टिकट बुकिंग के साथ मैट्रो कार्ड रीचार्ज जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध।

Paytm 

YouTube|Paytm

बिल पेमेंट्स, यूपीआई ट्रांस्फर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ इंस्टेंट लोन, म्युचुअल फंड्स, डिज़िटल गोल्ड और गिफ्ट कार्ड जैसी सर्विस भी शामिल।

MobiKwik

YouTube|MobiKwik

अहम खासियत Switch फीचर है, जिसके अंदर कई ऐप्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलते हैं। रीचार्ज, बिल पेमेंट्स और यूपीआई लेन-देन तो हैं ही।

PhonePe

Youtube|PhonePe

HDFC बैंक का यह ऐप आपको एक क्लिक में बिना पिन डाले पेमेंट्स और रिचार्ज करने का विकल्प देता है। बस अपने कार्ड को लिंक करें। 

PayZapp

YouTube|HDFCBank

गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Image Credit: Getty
hindi.gadgets360.com