Image: Nasa

स्टेशन की हो जाती 
टक्कर! 

400 Km ऊपर
इंटरनेशनल स्पेस 

धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) बनाया गया है। 

400 Km ऊपर बना है ISS

Image: Nasa

यह अंतरिक्ष यात्रियों का दूसरा घर है, जहां वैज्ञानिकों की तैनात टीम स्पेस मिशनों को पूरा करती है। 

स्पेस वैज्ञानिकों का दूसरा घर

Image: iStock

कई बार स्पेस स्टेशन के सामने चुनौतियां आ जाती हैं, जैसे कि अंतरिक्ष में घूमता सैटेलाइट का मलबा आदि। 

सामने आई चुनौती

Image: iStock

अगर ये मलबा स्पेस स्टेशन से टकरा जाए तो इसे तबाह भी कर सकता है। ISS के सामने फिर ऐसी ही चुनौती आई। 

सैटेलाइट के मलबे से खतरा

Image: iStock

स्‍पेस स्‍टेशन कक्षीय मलबे की चपेट में आते आते बच गया जब एक कार्गो शिप स्‍पेस स्‍टेशन में पहुंचने वाला था।   

टक्कर से बाल-बाल बचा ISS

Image: iStock

न्‍यूज एजेंसी TASS ने जानकारी दी कि टक्‍कर से बचाने के लिए आईएसएस की कक्षा को 900 मीटर तक ऊपर कर दिया गया। 

900 मीटर खिसकानी पड़ी कक्षा

Image: Nasa

इससे ISS की कुल ऊंचाई पृथ्‍वी से 417.98 किलोमीटर हो गई थी। इस साल दूसरी बार ISS की कक्षा में बदलाव करने की नौबत आई है। 

साल में दूसरी बार बदली कक्षा

Image: Nasa

1999 के बाद से पिछले साल दिसंबर तक ISS की कक्षा में 32 बार बदलाव किया गया, ताकि मलबे के साथ टक्‍कर होने से बचाया जा सके। 

32 बार आ चुकी ऐसी नौबत

Image: iStock

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन को साल 2030 और 2031 के बीच हटा दिया जाएगा। नासा का कहना है कि वह ISS के बिजनेस से बाहर निकल जाएगी। 

हटा दिया जाएगा ISS

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें