का धमाल

Realme
GT 5

Realme ने आज चीन में अपना Realme GT 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी 2 घंटे में 30,000 यूनिट्स बिक गई। 

Realme GT 5

Realme GT 5 में एडजस्टेबल रिफ्रेश रेट (144Hz से 40Hz) और 1400 nits ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। 

Realme GT 5

फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Realme GT 5

इसके कूलिंग सिस्टम में वैरिएबल हीट डिसिपेशन सेटअप, आइस कोर कूलिंग मैक्स, ग्रेफाइट मटेरियल और एक गेमिंग कंट्रोल इंजन शामिल है।

Realme GT 5

डिवाइस Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है और डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। 

Realme GT 5

इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। फ्रंट में 16MP कैमरा शामिल है।

Realme GT 5

Realme GT 5 में एक वेरिएंट 150W चार्जिंग के साथ 5240mAh बैटरी और दूसरा 240W चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी से लैस आता है।

Realme GT 5

150W मॉडल की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 34,500 रुपये) और 240W वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,799 युआन है।

Realme GT 5

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें