Realme ने आज चीन में अपना Realme GT 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी 2 घंटे में 30,000 यूनिट्स बिक गई।
Realme GT 5 में एडजस्टेबल रिफ्रेश रेट (144Hz से 40Hz) और 1400 nits ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है।
फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसके कूलिंग सिस्टम में वैरिएबल हीट डिसिपेशन सेटअप, आइस कोर कूलिंग मैक्स, ग्रेफाइट मटेरियल और एक गेमिंग कंट्रोल इंजन शामिल है।
डिवाइस Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है और डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।
इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। फ्रंट में 16MP कैमरा शामिल है।
Realme GT 5 में एक वेरिएंट 150W चार्जिंग के साथ 5240mAh बैटरी और दूसरा 240W चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी से लैस आता है।
150W मॉडल की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 34,500 रुपये) और 240W वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,799 युआन है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें