नासा ने आज 3 एस्टरॉयड का खतरा धरती के लिए बताया है जो 85 फीट तक बड़े हैं।
नासा की ओर से आज एस्टरॉयड 2024 ANI के लिए अलर्ट जारी किया गया है जो 63 फीट बड़ा है।
यह मकान जितना बड़ा चट्टान का टुकड़ा 15.5 लाख किलोमीटर तक करीब आने वाला है।
एस्टरॉयड 2023 YO1 भी आज धरती के करीब आने वाला है।
यह 72 फीट की चट्टान 26 लाख किलोमीटर तक पृथ्वी के करीब आने वाली है।
एस्टरॉयड 2023 XT14 भी धरती की तरफ बढ़ रहा है जो 85 फीट बड़ा खतरा है।
यह एस्टरॉयड 44.66 लाख किलोमीटर तक धरती के पास आने वाला है।
नासा ने तीनों में से किसी के धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें