22 करोड़ साल पुराना है निशान

बच्‍ची को मिला डायनासोर का पैर!

डायनासोर से जुड़े सबूत आज भी मिल रहे हैं। 

डायनासोर के पैर का निशान

Image: Getty Images

यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एक 10 साल की बच्‍ची को डायनासोर के पैर का निशान दिखा। 

डायनासोर के पैर का निशान

Image:BusinessInsider

बच्ची अपनी मां के साथ जीवाश्‍मों की तलाश कर रही थी जब उसने डायनासोर का पैर देखा। निशान करीब 22 करोड़ साल पुराना है।।   

निशान 22 करोड़ साल पुराना!

Image:BusinessInsider

टेगन जोन्स नाम की बच्ची ने ये निशान देखे। यह घटना साउथ वेल्स की है। इलाके में कई और लोगों को ऐसे निशान मिले हैं। 

साउथ वेल्स में मिले निशान

Image:BusinessInsider

परिवार साउथ वेल्स में पेनार्थ के करीब समुद्र तट के पास रहता है। यह जगह जुरासिक पीरियड के जीवाश्‍मों से भरी है। 

जुरासिक पीरियड के जीवाश्‍म

Image:BusinessInsider

मां-बेटी को जो पदचिह्न मिले, वो लाल रंग की चट्टानों में थे, इसलिए यह नई खोज साबित हुई।

नई खोज हुई साबित 

Image: iStock

अभी पुख्‍ता तौर पर यह नहीं पता चला है कि निशान किस डायनासोर के हैं। 

प्रजाति की पुष्टि नहीं

Image: iStock

माना जा रहा है कि वह कैमेलोटिया डायनासोर रहा होगा जो कि शाकाहारी थे। उनकी गर्दन लंबी थी, जिससे उन्‍हें चारा आदि तक पहुंचने में आसानी होती थी। 

लंबी गर्दन का रहा होगा डायनासोर

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें