Image credit: Pexels
WWE फैंस को 2019 में रिलीज़ हुए WWE 2k20 से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हाथ केवल निराशा लगी। ये हैं 7 कारण...
YouTube|PlayStation
लॉन्च के समय गेम ग्लिच से भरा था। कभी किरदारों की मूवमेंट अटकती थी, तो कभी टूटी हुई सीढ़ी अचानक गायब हो जाती थी।
YouTube|PlayStation
ग्लिच तो थे ही, उस समय विज़ुअल्स भी प्रभावशाली नहीं थे। ऑडियंस के एनिमेशन 2008 के FIFA गेम जैसे थे।
YouTube|PlayStation
कॉमेंट्री WWE की जान है, लेकिन WWE 2k20 में आप चाहे कोई भी दाव खेलें, कॉमेंटेटर्स डायलॉग दोहराते रहते हैं।
YouTube|PlayStation
गेमप्ले भी कमज़ोर है। भले ही आप अटैक करते समय कितना भी सटीक पॉइन्ट रखें, आपके पंच या स्पेशल मूव मिस होते हैं।
YouTube|PlayStation
Showcase मोड के 15 प्रीसेट मैच अच्छे हैं, लेकिन एक भी ऑब्जेक्टिव मिस करना मतलब, आपको दोबारा शुरू करना होगा।
YouTube|PlayStation
कहानी अच्छे से रची गई है, लेकिन इसका अंत ऐसे अचानक होता है, मानों डेवलपर के पास अच्छे आइडिया बचे ही न हो।
YouTube|PlayStation
WWE 2k20 को 3,499 रुपये की बेतुकी कीमत में रिलीज़ किया गया था। इसकी कमियों को देखा जाए, तो यह लूट लगती है।
YouTube|PlayStation
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image credit: Pexels