Star Wars: Battlefront 2 अपने फैंस को खुश करने में कामयाब नहीं रहा, लेकिन क्यों? ये हैं 7 कारण...
लूटबॉक्स खोलने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। जो पैसा लगाता है, वो एक कदम आगे रहता है। ये तो नाइंसाफी है।
कसीनो में मिलने वाला लूटबॉक्स आपको पैसा लगाने के लिए उकसाता है, जो गैंबलिंग है और बच्चों के लिए ठीक नहीं है।
बेहतरीन किरदार और हथियार खरीदे जा सकते हैं। इससे शुरुआती प्लेयर्स को पहले से ही दिग्गजों का सामना करना होता है।
शुरुआती समय में गेम में कई मोड्स थे, लेकिन प्लेयर्स बेहद कम। प्लेयर्स को लॉबी में बेहद लंबा इंतज़ार करना पड़ता था।
EA के पास कैंपेन मोड के जरिए Star Wars फैंस को खुश करने का मौका था, लेकिन डेवलपर्स यहां भी चूंक गए।
गेम में Han Solo कुछ हद तक असल किरदार से मेल खाते थे, लेकिन अन्य हीरो अजीब दिखाई देते हैं।
Star Wars की जान लाइटसेबर है, लेकिन इस गेम में कॉम्बेट के दौरान लाइटसेबर सटीक ढ़ंग से काम नहीं करती है।
Image Credit: Unsplash
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें