Image Credit: Pexels

SimCity (2013) के फ्लॉप होने की वजह

SimCity (2013) के फ्लॉप होने से गेम पब्लिशर Maxis ने स्टूडियो को पूरी तरह से बंद कर दिया। जानें डेवलपर्स से कहां हुई चूक...

YouTube|SimCityEA

SimCity (2013) आखिरी वर्ज़न की सफलता के 10 साल बाद आया, इतने लंबे इंतज़ार के बाद फैंस की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई थी।

Overhyped

YouTube|SimCityEA

गेम को पिछले वर्ज़न की तरह ऑनलाइन फीचर्स के साथ सिंगल-प्लेयर सिटी-बिल्डिंग सिम्युलेटर होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Messed Up Multiplayer

YouTube|SimCityEA

गेम सिंगल-प्लेयर तो था, लेकिन इसे खेलने के लिए प्लेयर्स को हर समय स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती थी।

Always-Online Nature

YouTube|SimCityEA

EA ने गेम को ऑनलाइन तो बना दिया, लेकिन लॉन्च के समय सर्वर काफी क्रैश होते थे, जिसके चलते फैंस इसे अच्छे से खेल नहीं पाते थे।

Server Crashes

YouTube|SimCityEA

इतनी समस्याओं के बाद, जब गेम खरीदने वालों ने EA से पैसे वापस मांगे, तो वे ऐसा करने में भी कामयाब नहीं रहे।

No Refunds

YouTube|SimCityEA

आखिरी वर्ज़न के 10 साल बाद आने के चलते प्लेयर्स ने बड़े शहरों की उम्मीद की, लेकिन गेम में शहर बनाने के लिए काफी सीमित जगह थी।

Limited City Size

YouTube|SimCityEA

किसी भी सिम्युलेटर गेम के लिए मॉडिंग सबसे अहम हिस्सा होता है, लेकिन SimCity 2013 के साथ मॉडिंग करना एक मुश्किल काम था।

Limitation of Mods

YouTube|SimCityEA

Image Credit: Pexels

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें