Image credit: Unsplash
2018 का सबसे बड़ा गेम लॉन्च था Fallout 76, लेकिन इन 7 कारणों से गेम प्लेयर्स को पसंद नहीं आया।
YT|BethesdaSoftworks
YT|BethesdaSoftworks
गेम को जोर-शोर से प्रमोट किया गया था, लेकिन रिलीज़ के समय इसमें खेलने के लिए काफी कम कंटेंट था।
YT|BethesdaSoftworks
इसमें माइक्रो ट्रांजैक्शन के रूप में सेकंडरी करेंसी मिलती है, लेकिन एक भी अनलॉकेबल आइटम काम का नहीं होता।
YT|BethesdaSoftworks
यूं तो सभी Fallout गेम्स खेलने में आसान होते हैं, लेकिन इस गेम को नौसिखिये भी आसानी से खत्म कर सकते हैं।
YT|BethesdaSoftworks
Fallout 76 में कॉम्बेट मेन फोकस है, लेकिन खराब AI और हथियारों की वजह से कॉम्बेट भी बोरिंग हो जाते हैं।
YT|BethesdaSoftworks
इसमें विशाल ओपन वर्ल्ड है, लेकिन क्वेस्ट से लेकर मिनी मिशन तक, मैप के अंदर लगभग हर एक एक्टिविटी बोरिंग है।
YT|BethesdaSoftworks
रिलीज़ के समय गेम सर्वर में समस्या के चलते कनेक्शन लगातार टूटते थे, जिससे प्लेयर्स की प्रोग्रेस और लूट सेव नहीं हो पाती थी।
YT|BethesdaSoftworks
Fallout 76 बग्स से भरा था। कई बार करेक्टर मॉडल्स गायब हो जाते थे और अचानक दुश्मन सामने टपक जाते थे।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image credit: Unsplash