Image credit: iStock
Cyberpunk 2077 आठ साल में तैयार हुआ, लेकिन फिर भी यह फ्लॉप गेम में शुमार हो गया। जानें ऐसा क्यों हुआ...
YouTube|Cyberpunk2077
YouTube|Cyberpunk2077
रिलीज़ के पहले ही दिन से गेम पिछले जनरेशन के कंसोल में नहीं चल पाया। आखिरकार सोनी ने इसे PS4 और PS5 से हटा दिया।
YouTube|Cyberpunk2077
Cyberpunk बग्स से भरा गेम था। लॉन्च के साथ ही गेमिंग कम्युनिटी में इस गेम में केवल बग्स और समस्याओं की ही चर्चा हुई।
YouTube|Cyberpunk2077
गेम में कुछ बग्स को आप करेक्टर ग्लिच मान सकते हो, लेकिन कुछ बग्स हाई-एंड सिस्टम्स में भी गेम को क्रैश कर देते थे।
YouTube|Cyberpunk2077
डेवलपर ने गेम में बेहतरीन NPC शामिल होने की बात की थी, लेकिन ज्यादातर समान डायलॉग और रिएक्शन को दोहराते थे।
YouTube|Cyberpunk2077
क्राइम होते ही कुछ सेकंड्स में पुलिस आपके सामने होती है और थोड़ी दूर ड्राइव करने से ही उनसे पीछा भी छुड़ाया जा सकता है।
YouTube|Cyberpunk2077
बग्स और समस्याओं में ध्यान दिए बगैर ही गेम को जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया गया और आखिर में गेम केवल निराशा लेकर आया।
YouTube|Cyberpunk2077
वर्षों की मेहनत के बाद भी गेम को जल्दबाज़ी में रिलीज़ किया गया। यदि थोड़ा और समय लिया जाता, तो शायद रिज़ल्ट कुछ और होता।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image credit: iStock