Image Credit: Getty 

गेम ट्रेलर्स ग्राफिक्स ने बनाया मूर्ख!

कई बार हम गेम्स के ट्रेलर को देखते ही गेम से हज़ारों उम्मीदें लगा बैठते हैं, लेकिन मिला है तो बस धोखा। एक नज़र ऐसे ही 7 गेम्स पर।


Image Credit: Giphy

गेम में पर्यावरण व कुछ अन्य एलिमेंट्स के ग्राफिक्स ट्रेलर से मेल खाते थे, लेकिन किरदारों के हाव-भाव व फेशियल एनिमेशन्स बेहद खराब निकले।


Mass Effect Andromeda

1

YouTube|PlayStation

GTA के जैसा बेहतरीन ओपन वर्ल्ड गेम समझा जा रहा था। ट्रेलर के ग्राफिक्स से भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।


Watch Dogs

2

YouTube|Ubisoft

ट्रेलर में कई दिलचस्प जीव-जंतुओं के साथ बेहतरीन किरदार दिखे, लेकिन गेम को ट्रेलर जैसा अनुभव देने के लिए चार सालों तक अपडेट किया गया।


No Man's Sky

3

YouTube|PlayStation

E3 2005 में सोनी ने Killzone 2 का नकली गेमप्ले ट्रेलर दिखाया। ग्राफिक्स जबरदस्त थे और गेमप्ले तूफानी, लेकिन असलियत कुछ और ही थी।


Killzone 2

4

YouTube|PlayStation

ट्रेलर में बेहतरीन टेक्सचर और लाइटिंग थी, लेकिन गेम में ऐसा कुछ नहीं था। Dark Souls 2 गेम में डिटेल्स की कमी साफ दिखती है।


Dark Souls 2

5

YouTube|PlayStation

ट्रेलर जबरदस्त था, किरदारों के डिटेल्स और टेक्सचर सटीक थे, लेकिन असलियत में किरदार बदसूरत थे और डिटेल्स के नाम पर केवल धोखा था। 


Aliens: Colonial Marines

6

YouTube|Xbox

ट्रेलर में बेहद खूबसूरत गेमप्ले दिखाया गया, लेकिन लॉन्च के वक्त गेम बिल्कुल फीका था। बाद में अपडेट के ज़रिए ग्राफिक्स ठीक भी हुआ। 


Tom Clancy's Rainbow Six Siege

7

YouTube|Ubisoft

गैजेट अपडेट्स के
लिए क्लिक करें

Image Credit: Getty

hindi.gadgets360.com