Image Credit: Getty
कई बार हम गेम्स के ट्रेलर को देखते ही गेम से हज़ारों उम्मीदें लगा बैठते हैं, लेकिन मिला है तो बस धोखा। एक नज़र ऐसे ही 7 गेम्स पर।
Image Credit: Giphy
गेम में पर्यावरण व कुछ अन्य एलिमेंट्स के ग्राफिक्स ट्रेलर से मेल खाते थे, लेकिन किरदारों के हाव-भाव व फेशियल एनिमेशन्स बेहद खराब निकले।
YouTube|PlayStation
GTA के जैसा बेहतरीन ओपन वर्ल्ड गेम समझा जा रहा था। ट्रेलर के ग्राफिक्स से भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।
YouTube|Ubisoft
ट्रेलर में कई दिलचस्प जीव-जंतुओं के साथ बेहतरीन किरदार दिखे, लेकिन गेम को ट्रेलर जैसा अनुभव देने के लिए चार सालों तक अपडेट किया गया।
YouTube|PlayStation
E3 2005 में सोनी ने Killzone 2 का नकली गेमप्ले ट्रेलर दिखाया। ग्राफिक्स जबरदस्त थे और गेमप्ले तूफानी, लेकिन असलियत कुछ और ही थी।
YouTube|PlayStation
ट्रेलर में बेहतरीन टेक्सचर और लाइटिंग थी, लेकिन गेम में ऐसा कुछ नहीं था। Dark Souls 2 गेम में डिटेल्स की कमी साफ दिखती है।
YouTube|PlayStation
ट्रेलर जबरदस्त था, किरदारों के डिटेल्स और टेक्सचर सटीक थे, लेकिन असलियत में किरदार बदसूरत थे और डिटेल्स के नाम पर केवल धोखा था।
YouTube|Xbox
ट्रेलर में बेहद खूबसूरत गेमप्ले दिखाया गया, लेकिन लॉन्च के वक्त गेम बिल्कुल फीका था। बाद में अपडेट के ज़रिए ग्राफिक्स ठीक भी हुआ।
YouTube|Ubisoft
गैजेट अपडेट्स के
लिए क्लिक करें
Image Credit: Getty