Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

Mi 10 Lite में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह स्मार्टफोन नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्केपिंग और व्लॉग मोड जैसे फीचर्स से लैस है।

Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

Mi 10 Lite 5G शाओमी का सबसे किफायती 5G फोन है

ख़ास बातें
  • Mi 10 Lite 5G में है Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट
  • 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है मी 10 लाइट
  • मी 10 और मी 10 प्रो भी है इस सीरीज़ में शामिल
विज्ञापन
Xiaomi Mi 10 Lite 5G सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। नया मॉडल वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाले डिस्प्ले के साथ आता है। मी 10 सीरीज़ में इससे पहले Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया जा चुका है, जो मी 10 लाइट के विपरीत होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस हैं। हालांकि सीरीज़ के अन्य दोनों फोन की तरह ही Mi 10 Lite 5G भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट-फिनिश बैक पैनल आता है। मी 10 लाइट क्वालकॉम के 5जी सपोर्ट वाले स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ आता है।
 

Mi 10 Lite price, availability

मी 10 लाइट 5जी की कीमत 349 यूरो ​​(लगभग 29,200 रुपये) है। स्मार्टफोन चार अलग-अलग रंग के विकल्पों के साथ मई की शुरुआत से यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि भारत के बाजार के लिए उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Mi 10 Lite 5G के साथ, शाओमी ने मी 10 और मी 10 प्रो को भी यूरोप में लॉन्च किया है। मी 10 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट यूरोप में 799 यूरो (लगभग 66,800 रुपये) शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 899 यूरो (लगभग 75,200 रुपये) है। दूसरी ओर, Mi 10 Pro का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 999 यूरो (लगभग 83,500 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है।

मी 10 और मी 10 प्रो दोनों को पिछले महीने चीन में 3,999 युआन की शुरुआती कीमत (लगभग 42,200 रुपये) कीमत में पेश किया किया गया था। मी 10 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था। हालांकि कंपनी ने हाल ही में देश भर में होने वाले लॉकडाउन के कारण लॉन्च को स्थगित कर दिया है, ताकि देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप को सीमित रखा जा सके।
 

Mi 10 Lite specifiations, features

मी 10 लाइट 5जी में 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले है, जिसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 765G चिपसेट है, जिसे एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है। हालांकि रैम और स्टोरेज क्षमता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। Xiaomi Mi 10 Lite में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह स्मार्टफोन नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्केपिंग और व्लॉग मोड जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।

शाओमी ने मी 10 लाइट 5जी में 4,160 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.5 को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 1,000 से ज्यादा क्रिप्टो ATM के साथ ऑस्ट्रेलिया बना तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क, जानें पहले दो कौन?
  2. Mahindra XUV 3XO: एक लीटर में इतने किलोमीटर चलेगी महिंद्रा की अपकमिंग SUV, परफॉर्मेंस भी की गई टीज
  3. Poco जल्द लॉन्च कर सकती है M6 4G, सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुई लिस्टिंग
  4. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर Changpeng Zhao को हो सकती है 3 वर्ष की जेल
  5. PUBG प्लेयर्स को याद आने वाले हैं पुराने दिन! इस दिन आ रहा आइकॉनिक Erangel Classic मैप
  6. Apple के iPhone 15 को Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका, जानें प्राइस
  7. iPhone यूजर्स को मिला WhatsApp का जबरदस्त सेफ्टी फीचर, यहां है इसे सेटअप करने का तरीका
  8. Firefox की Hero Lectro ने Rs 61,999 रुपये में लॉन्च की Muv-e इलेक्ट्रिक बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  9. Nokia स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया HMD Vibe फोन, जानें फीचर्स, कीमत
  10. Hyundai और Kia अगले साल लाएगी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »