PUBG की भारत में जल्द हो सकती है वापसी, बन रहा है प्लान B!

Krafton ने हाल ही में PUBG: New State नाम के एक नए पबजी वर्ज़न की घोषणा की है और नवंबर 2020 में कंपनी भारत के लिए खास डिज़ाइन किए गए PUBG Mobile India को भी घोषित किया था।

PUBG की भारत में जल्द हो सकती है वापसी, बन रहा है प्लान B!

PUBG: New State को Google Play पर प्री-रजिस्टर किया जा सकता है

ख़ास बातें
  • PUBG: New State की वेबसाइट के कोड में हिंदी भाषा की स्क्रिप्ट देखी गई है
  • Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है नया पबजी गेम
  • भारत समेत चीन और वियतनाम के लोग फिलहाल नहीं कर सकते रजिस्टर
विज्ञापन
PUBG: New State को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। गेम को पिछले महीने के आखिर में घोषित किया गया था और यह प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play पर उपलब्ध है। हालांकि यह भारतीय प्लेयर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। यूं तो गेम के पब्लिशन Krafton ने एक बयान में साफ शब्दों में कहा था कि वे गेम को अभी भारत में लॉन्च करने की योजना नहीं बना रहे हैं। इसके बजाय कंपनी भारत में PUBG Mobile की वापसी पर फोकस कर रही है, लेकिन PUBG: New State की आधिकारिक वेबसाइट के सोर्स कोड में कथित तौर पर हिंदी भाषा की एक स्क्रिप्ट देखी गई है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी भारत के लिए प्लान बी बना कर चल रही है।

GemWire द्वारा PUBG: New State की वेबसाइट के सोर्स कोड में हिंदी भाषा देखी गई है। गेमिंग पर फोकस करने वाली वेबसाइट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और साथ ही स्क्रिप्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। हालांकि हमारे द्वारा जांचने पर हमने इस स्क्रिप्ट को उस जगह नहीं पाया। स्क्रिप्ट के स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि Krafton ने New State की पूरी वेबसाइट साइट को हिंदी भाषा में भी तैयार किया हुआ था। हालांकि GemWire का कहना है कि उस समय तक भाषा का यह विकल्प केवल स्क्रिप्ट में दिखाई दे रहा था। मुख्य वेबसाइट के भाषा चुनने वाले मेन्यू में हिंदी भाषा का विकल्प दिखाई नहीं दे रहा था।
 

यदि सही में वेबसाइट पर हिंदी भाषा की स्क्रिप्ट शामिल की गई थी, तो यह हमें PUBG: New State के भारत लॉन्च पर एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है। ऐसा हो सकता है कि Krafton न्यू स्टेट के भारत लॉन्च को लेकर प्लान बी बना कर चल रहा हो। हालांकि कंपनी ने हाल ही में एक बयान में यह साफ शब्दों में कह दिया है कि कंपनी अभी नए गेम को भारत में लॉन्च करने की योजना नहीं बना रही है। इसके बजाय कंपनी का मुख्य फोकस भारत में पबजी मोबाइल को वापस लाना है। कंपनी ने सितंबर 2020 में लगे बैन के बाद नवंबर में PUBG Mobile India की घोषणा भी की थी। Krafton का कहना था कि इस गेम का Tencent के साथ कोई संबंध नहीं है और साथ ही इसे खास भारत के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।

वहीं, दूसरी ओर एक बयान में केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने PUBG Mobile को हिंसक, अश्लील और आदत लगने वाले गेम्स में से एक बताया है। उनके इस तरह के बयान से पता चलता है कि गेम की वापसी को सरकार का रुख अभी भी नरम नहीं हुआ है। शायद यह भी एक वजह हो सकता है कि Krafton PUBG: New State के भारत लॉन्च के लिए पहले से तैयार रहने की कोशिश में हो। खैर, पबजी मोबाइल की भारत में वापसी होती है या कंपनी बिल्कुल नया PUBG Mobile India या New State भारत में लाती है, ये तो कंपनी और सरकार के बीच एक सफल बातचीत के ऊपर निर्भर करता है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 15 Pro पर मिल रहा है Rs. 9901 का बंपर डिस्काउंट, यहां से खरीदें
  2. iQoo 12 का भारत में आएगा स्पेशल 'Anniversary Edition' जानें क्या होगा खास?
  3. Apple के नए iPad Pro और Air मॉडल्स के लॉन्च में होगी थोड़ी और देरी, जानें कब लॉन्च होंगे?
  4. महंगी हो जाएंगी Toyota Fortuner से लेकर Hilux, Innova Hycross, Urban Cruiser और Hyryder जैसी कारें
  5. Vivo X Fold 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,500mAh की बैटरी 
  6. PlayStation Free Games: अप्रैल महीने में फ्री खेल सकते हैं ये 3 धांसू गेम्स! लेकिन केवल...
  7. Cyber Fraud: ज्यादा पैसा कमाने के लालच में 25 भारतीय गए थाईलैंड, बुरे फंसे!
  8. Elon Musk की घोषणा, X पर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री!, जानें कैसे
  9. Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  10. Ather Rizta: Rs. 999 में एथर के फैमिली ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, 6 अप्रैल को होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »