Revolt Motors ने लॉन्च की RV BlazeX इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, लगभग 150 किलोमीटर की रेंज

RV BlazeX में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसमें RV1 के समान फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए 499 रुपये के भुगतान पर बुकिंग हो सकती है
  • RV BlazeX की डिलीवरी मार्च में शुरू होगी
  • इसमें 3.24 kWh की बैटरी है जो 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है
Revolt Motors ने लॉन्च की RV BlazeX इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, लगभग 150 किलोमीटर की रेंज

इसमें 3.24 kWh की बैटरी है जो 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली Revolt Motors ने RV BlazeX इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। इसमें अधिक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। हालांकि, इसके कुछ पार्ट्स कंपनी की एंट्री-लेवल की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV1 के समान हैं। RV BlazeX का शुरआती प्राइस लगभग 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। 

कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए 499 रुपये के भुगतान पर बुकिंग कराई जा सकती है। RV BlazeX की डिलीवरी मार्च में शुरू होगी। इसका डिजाइन RV1 के लगभग समान है। इसमें राउंड हेडलैम्प और फ्यूल टैंक की जगह पर मजबूत पैनल श्राउड्स के साथ दिया गया है। RV BlazeX में सिंगल सीट और रियर पर ग्रैब रेल है। यह Sterling Silver Black और Eclipse Red Black कलर्स में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में छह इंच की LCD स्क्रीन, तीन राइड मोड, रिवर्स मोड और GPS जैसे ऐप कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। 

RV BlazeX में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसमें RV1 के समान फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक है। हालांकि, RV1 की तुलना में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का भार अधिक है। इसमें 3.24 kWh की बैटरी है जो 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। कंपनी की RV1 में 2.8 kW की मोटर थी। RV BlazeX की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 150 किलोमीटर की है। 

हाल ही में बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक Ola Electric ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की थी। कंपनी नेRoadster X और Roadster X+ को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू की जाएगी। Roadster X को तीन वेरिएंट्स - 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकेंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं। Roadster X के 2.5 kWh की टॉप स्पीड 105  km/h, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्स की 118 km/h की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »