• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • TikTok को भारत के Mitron App की चुनौती, गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड

TikTok को भारत के Mitron App की चुनौती, गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड

Mitron App की बढ़ती लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि यह इस्तेमाल में काफी आसान है, बिल्कुल टिकटॉक की तरह। टिकटॉक की तरह आप इस ऐप को डाउनलोड करके बिना अकाउंट बनाएं भी वीडियो देख सकते हैं। लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए उन्हें अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी।

TikTok को भारत के Mitron App की चुनौती, गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड

इस्तेमाल में बिल्कुल TikTok की तरह है Mitron App

ख़ास बातें
  • सिर्फ Google Play Store पर उपलब्ध है Mitron App
  • IOS यूज़र्स के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है मित्रों ऐप
  • इस्तेमाल करने में बिल्कुल टिकटॉक की तरह है यह भारतीय ऐप
विज्ञापन
Mitron App धीरे-धीरे भारत में TikTok के प्रतिद्वंदी के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। मित्रों ऐप बहुत ही कम समय में भारत में लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहा है। यह ऐप एक महीना पुराना ही है और इतने कम वक्त में इस ऐप को Google Play Store से 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं, भारत में TikTok का नाम पिछले कुछ समय से कई विवादों से जुड़ा रहा है। चीन विरोधी भावनाओं के चलते लोग लगातार टिकटॉक को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। दूसरी तरफ, भारत में बने मित्रों ऐप को पॉजिटिव रेटिंग दी जा रही है। रेटिंग देते हुए कई यूज़र्स ने यह तक कह दिया कि इस ऐप में कई बग्स और कई फीचर्स मिसिंग है, लेकिन वह केवल इसलिए इस ऐप को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि यह भारतीय है। आपको बता दें, मित्रों ऐप को IIT रुड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल द्वारा बनाया गया है। ऐप की बात करें, तो यह देखने से लेकर इस्तेमाल करने पर आपको पहली नज़र में TikTok जैसा ही लगेगा।

खबर लिखे जाने के वक्त Mitron App, Google Play के फ्री ऐप्स के चार्ट में सातवें नंबर पर था। इस लिस्ट में आरोग्य सेतु ऐप पहले नंबर पर है और टिकटॉक दूसरे नंबर पर।

रेटिंग की बात करें, तो गूगल प्ले स्टोर पर मित्रों ऐप को पॉज़िटिव रिव्यू मिले हैं, और फिलहाल इस ऐप की रेटिंग 4.7 है। हालांकि, रिव्यू में दिए जा रहे कॉन्टेंट थोड़े गंभीर हैं। कई यूज़र्स ने बग्स की शिकायत की, कई ने कहा कि इस ऐप के कुछ फीचर्स जैसे एडिटिंग ठीक से काम नहीं कर रहे, कुछ ने कहा इस ऐप का लॉग-इन ऑप्शन बगी है। इसके अलावा ऐप की ऑडियो भी सीमित है। इन सब के बावजूद, ज्यादातर रिव्यू कुछ इस प्रकार हैं- "I am glad this is an Indian platform।" अर्थात यूज़र्स इस बात से ही खुश हैं कि यह एक भारतीय प्लेटफॉर्म है। यूज़र्स के रिव्यू मिलने के बाद डेवलपर को जल्द से जल्द कमियों में सुधार करके इस प्लेटफॉर्म को उनके लिए बेहतरीन बनाना होगा, वरना यूज़र्स अपना धीरज खोकर दूसरे ऐप पर स्विच भी कर सकते हैं।
 

क्या है Mitron App?

मित्रों ऐप एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। ऐप क्रिएटर्स का कहना है कि यह ऐप उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने इनोवेटिव वीडियो कॉन्टेंट को इस प्लेटफॉर्म पर ह्यूमर के साथ पेश कर सकते हैं। डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "मित्रों पर हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां लोग आ सके और दुनियाभर के लोगों द्वारा पोस्ट किए गए छोटे वीडियो के साथ अपना मनोरंजन कर सकें और साथ ही लोग अपने वीडियो भी बनाकर साझा करने के लिए प्रोत्साहित हों।" जब हमने इस ऐप का इस्तेमाल किया, तो इसका यूज़र इंटरफेस बिल्कुल टिकटॉक की तरह ही था। कॉन्टेंट में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं देखा गया।

एक महीने के अंदर ही गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 लाख से ज़्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इतनी जल्दी ऐप की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है, भारत में लोगों के बीच पनपती टिकटॉक विरोधी भावना। जी हां, यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक विवाद के बीच फैज़ल सिद्दकी की वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया और उसके बाद से ही हर जगह लोग टिकटॉक के खिलाफ हो गए। इतना ही नहीं लोगों ने इस ऐप को नेगेटिव रिव्यू देते हुए 1-स्टार रेटिंग भी दे डाली।
 

मित्रों ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र हैं, तो Mitron App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, यह आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।
 

Mitron App इस्तेमाल कैसे किया जाए?

 

इस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि यह इस्तेमाल में काफी आसान है, बिल्कुल टिकटॉक की तरह। टिकटॉक की तरह आप इस ऐप को डाउनलोड करके बिना अकाउंट बनाएं भी वीडियो देख सकते हैं। लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए उन्हें अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Mitron TV app, Mitron app, Mitron TV
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Q5 Carnival Edition फोन 12GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  2. SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 22 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, क्‍या काम करेंगे? जानें
  3. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  4. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  6. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  7. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  8. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  9. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  10. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »