Remove China Apps को गूगल प्ले से हटाया गया, यह है वजह

Remove China Apps को Google Play पर 17 मई को पब्लिश किया गया था, और हफ्ते भर में ही यह ऐप बेहद ही लोकप्रियता हो गया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के कुछ दिनों के ही अंदर इस ऐप को देशभर के 50 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया था।

Remove China Apps को गूगल प्ले से हटाया गया, यह है वजह

चीनी ऐप्स को ढूंढकर अनइस्टॉल करता था ऐप

ख़ास बातें
  • Remove China Apps एंड्रॉयड डिवाइस से हटाता था चीन निर्मित ऐप्स
  • रीमूव चीन ऐप्स बेहद कम वक्त में हुआ लोकप्रिय
  • गूगल प्ले की मानें, तो ऐप भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन करता है
विज्ञापन
Mitron App के बाद अब Google Play से Remove China Apps का भी पत्ता साफ हो गया है। दरअसल, ये दोनों ऐसे ऐप्स हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों में चीन-विरोधी भावना के चलते तेज़ी से लोकप्रियता हासिल हुई। लेकिन अब Google खुद इन ऐप्स का एक-एक करके पत्ता साफ करता जा रहा है। हाल ही में मित्रों ऐप को गूगल प्ले से हटाया गया था और अब रीमूव चाइना ऐप्स को भी यहां से हटा दिया गया है। इसकी वजह है Deceptive Behaviour rules अर्थात भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन। गूगल के अनुसार, कोई ऐप यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप रीमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता है, इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है। रीमूव चीन ऐप्स को डिज़ाइन ही इस उद्देश्य से किया गया था ताकि यूज़र्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन द्वारा निर्मित ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकें।

Remove China Apps को Google Play पर 17 मई को पब्लिश किया गया था, और हफ्ते भर में ही यह ऐप बेहद ही लोकप्रियता हो गया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के कुछ दिनों के ही अंदर इस ऐप को देशभर के 50 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया था। इस ऐप की सफलता का कारण था देशभर में पनप रही चीन-विरोधी भावना। भारत-चीन सीमा विवाद और दुनियाभर में चल रही कोरोनावायरस महामारी जैसे विवादों के कारण देशभर में चीन-विरोधी भावना पनप रही है।

आपको बता दें, इस हफ्ते गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया यह दूसरा बड़ा ऐप है। रीमूव चीन ऐप्स के हटाए जाने से से पहले Mitron App को भी यहां से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार Google ने इसे ‘स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी' पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।

गौरतलब है कि रीमूव चीन ऐप्स को हटाने जाने की खबर सबसे पहले Indian Express द्वारा दी गई थी, लेकिन तब से इस ऐप को हटाए जाने के बारे में अधिक जानकारी सामने आ चुकी है। Remove China Apps के निर्माता OneTouch AppLab ने अपने ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि गूगल प्ले ने उनके ऐप को सस्पेंड कर दिया है। OneTouch AppLabs जयपुर स्थित कंपनी, जिसने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि जहां बड़ी संख्या में लोग चीनी डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ऐप्स को हटाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं इस ऐप का उद्देश्य लोगों को ऐप्स अनस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित करना नहीं, बल्कि उन्हें एकजुट करना है।

गूगल ने Gadgets 360 को पुष्टि करते हुए बताया है कि Remove China Apps को गूगल प्ले प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है, कारण है Deceptive Behaviour rules अर्थात भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन करना। जिसके अनुसार कोई ऐप यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप रीमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकती, इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है।
 

इस ऐप को मिली लोगों की प्रशंसा-

रीमूव चाइना ऐप्स को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन हासिल हुआ और बड़ी संख्या में लोग गूगल प्ले पर इस ऐप के लिए पॉज़िटिव रिव्यू भी डाल रहे थे, जिस वजह से इस ऐप को गूगल प्ले पर 4.9 स्टार तक की रेटिंग हासिल हो चुकी है।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Remove China Apps, Google Play, Android
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  2. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  3. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
  5. iQoo Z9 सीरीज 6,000mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. HMD ने लॉन्च किए Pulse, Pulse Pro और Pulse+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. टेस्ला अगले वर्ष शुरू कर सकती है Optimus रोबोट्स की बिक्री
  8. Infinix GT 20 Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,000mAh बैटरी होने की संभावना
  9. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin और Ether में मामूली नुकसान
  10. Apple ने घटाया Vision Pro का प्रोडक्शन, डिमांड में हुई कमी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »